
बिहार डेस्कः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। सुबह पटना पहुंचे अमित शाह की तकरीबन एक घंटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं ने साथ नाश्ता किया है और रात में फिर दोनों नेता डिनर पर मिलने वाले हैं। इस दौरान बीजेपी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। सीपी ठाकुर ने कहा कि 2019 में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में होगी।सीपी ठाकुर ने कहा कि एनडीए में कोई बड़े भाई या छोटे भाई का विवाद नहीं है. सब कुछ ठीक चल रहा है. छोटे-बड़े भाई का स्टैंड भी बहुत साफ है. लोकसभा चुनाव में ठश्रच् बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. जबकि, विधानसभा चुनाव में नीतीश बड़े भाई की भूमिका में होंगे. यह बिलकुल स्पष्ट है. इसी फार्मूला से ही दोनों को फायदा होगा. सीपी ठाकुर ने कहा कि जदयू के साथ आने से छक्। को काफी फायदा होगा.
