
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित बालिका गृहकांड मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। देश की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले को बेहद डरावना और भयावह बताया है। साथ कोर्ट ने यह सवाल भी पूछा है कि इस मामले को लेकर बिहार सरकार क्या कर रही है?
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर ब्ठप् द्वारा फाइल की गई स्टेटस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ष्यह बेहद डरावना और भयावह है. बिहार सरकार कर क्या रही है…? ब्रजेश ठाकुर (मुख्य अभियुक्त) बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है…ष् सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और बिहार सरकार से पूछा कि बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेकर वर्मा की अभी तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी बृजेश ठाकुर काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और वो चल रही जांच में बाधा पहुंचा रहा है. इसलिए उसे बिहार से बाहर जेल में ट्रांसफर कर देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने बृजेश ठाकुर को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ना फ्री एंड फेयर जांच के लिए उसे बिहार से बाहर जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए ?सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शेल्टर होम रेप केस में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट चैंकाने वाली है और इससे पता चलता है कि किस भयावह तरीके से अपराध किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि आखिर सरकार क्या कर रही है? इस दौरान बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का समर्थन किया कि बृजेश ठाकुर को बिहार से बाहर ट्रांसफर किया जा सकता है.