
बिहार ब्रेकिंगः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नितीन गड़करी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। जानकारी के मुताबिक आचार संहिता उल्लंघन के एक लंबित मुकदमे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर जमानती वारंट जारी हुआ है।शनिवार को प्रकरण स्पेशल कोर्ट (एमपीध्एमएलए) में सुनवाई के लिए नियत था। मामले में अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। बता दें कि यह पूरा प्रकरण भदोही के सुरियांवा थाने का है। वादी अजय विक्रम और जंगीलाल मौर्य कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में सुरियांवा के राजेश सिंह के बाग में 28 अप्रैल 2014 को चुनावी सभा थी। इसके लिए प्रशासन ने शाम पांच बजे तक की ही अनुमति दी थी। आरोप के मुताबिक नितिन गडकरी ने पांच बजे बाद वहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया और मतदान की अपील की थी।
