
बिहार ब्रेकिंगः बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर में लूूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 6 लाख रूपये लूट लिए साथ हीं अपराधियों ने पिस्टल के बट से उसकी पिटाई भी कर दी। घटना के बाद पुलिस लूट के इस बड़े मामले की जांच में जुट गयी है।मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना समस्तीपुर के रुन्नीसैदपुर इलाके में सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को निशाने पर लिया. अचानक उस पर लुटेरे टूट पड़े. पिस्टल दिखाकर पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे. और जब विरोध देखने को मिला तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. बैग में 6 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है.घायल पेट्रोल पंप कर्चमारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो बैंक जा रहा है. पैसों को बैंक में जमा कराना था. इसी बीत हथियारों से लैस बदमाशों ने उसपर हमला बोल दिया. उसकी पिटाई करते हुए उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया. फिलहाल स्टाफ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इतना ही नहीं लुटेरों ने इस दौरान दहशत फैलान के लिए फायरिंग भी की है.
