
बिहार डेस्क-रविशंकर

तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा, सूबे में अच्छी सड़क के निर्माण के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में तीव्रता से वृद्धि दर्ज की गई है। इसी दौरान अथमलगोला थाना क्षेत्र के नयाटोला सबनिमा गाँव के निकट NH-31 पर अथमलगोला की ओर से आ रही बाइक को बख्तियारपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सबार को कुचल दिया। जिससे बाइक सबार की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि मृत बाइक सबार की पहचान सबनिमा गाँव निवासी राधेश्याम पंडित के रूप में की गयी है। सूचना पर अथमलगोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है वही ट्रक को भी बरामद कर लिया है।