
बिहार ब्रेकिंगः एम.जे. अकबर के इस्तीफे के बाद उनपर आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रिया रमानी ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि प्रिया रमानी सहित 20 महिलाओं के आरोपों के बाद आखिरकार एमजे अकबर को अपनी गद्दी गंवानी पड़ी है। नीचे आप उनका ट्वीट देख सकते हैं जिसके जरिए उन्होंने ने अकबर के इस्तीफे पर अपना रिएक्शन दिया है
प्रिया रमानी ने लगाये थे आरोप
प्रिया रमानी ने आठ अक्तूबर को अकबर पर खुला आरोप लगाया, जिसके बाद तो उन पर आरोपों की झडी लग गयी और एक विदेशी पत्रकार सहित कुल नौ महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर पर उत्पीडन के आरोप लगाये. रविवार को विदेश दौरे से लौटने के बाद अकबर ने पहले मीडिया के सामने इस मामले में अपना पक्ष रखा और सोमवार को उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का आपराधिक मुकदमा कर दिया. उन्होंने सारे आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर ऐसा था तो उस समय यह बात उन लोगों ने क्यों नहीं उठाई.

प्रिया रमानी ने हार्वे विन्सिटन्स आॅफ द वर्ल्ड नाम से पोस्ट लिख कर अकबर पर आरोप लगाये थे, जिसमें उन्होंने उस समय खुद के 23 साल की उम्र के और अकबर के 43 साल की उम्र के होने का जिक्र किया था. अकबर का पत्रकारिता कैरियर उन दिनों शिखर पर था. आज अकबर 67 साल के हो चुके हैं और प्रिया 47 की, लेकिन दोनों मीडिया की सुर्खियां में बने हुए हैं.
सिंधि परिवार में जन्मी प्रिया का पालन-पोषण मुंबई में हुआ. उन्होंने कान्वेंट आॅफ जीसस एंड मैरी एवं मुंबई के द केथेड्रल एंड जाॅन केनन स्कूल से पढाई की और फिर वहीं के सेंट जेवियर्स काॅलेज से उच्च शिक्षा पायी. प्रिया के पति समर हलारनकर भी पत्रकार है और डाटा स्टोरी करने के लिए मशहूर वेबसाइट इंडिया स्पेंड में संपादक है. प्रिया के मूवमेंट में वे भी शामिल हैं और सोशल मीडिया पर पत्नी को सपोर्ट कर रहे हैं. इस दंपती की एक प्यारी बिटिया है. प्रिया आॅनलाइन रिडर्स प्लेटफाॅर्म जुगर्नांट बुक्स व मिंट से जुडी रही हैं. चर्चित न्यूज वेबसाइट स्क्राॅल में भी वे लिखती रही हैं