
पटना :आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में अल्प वर्षा पात से उत्पन्न स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री के समक्ष कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सूखे से उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रधान सचिव कृषि ने बताया कि सूखे की परिस्थिति के लिए तीन पैमाने निर्धारित किए गए हैं. जिसमें एक खेत की मौलिक स्थिति, दूसरा फसलों के मुरझाने की स्थिति और तीसरा उपज में 33% से कम उत्पादन को आधार बनाया गया है. ऐसी स्थिति में राज्य में कोई एक पैमाने पर राज्य के 23 जिलों के 206 प्रखंड प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी प्रतिवेदन की समीक्षा के उपरांत राज्य के 23 जिले एवं 206 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया
