
बिहार डेस्कः बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो गये। सीएम नीतीश रविवार को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। आज शाम दिल्ली में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी होगी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का राष्ट्रीय एजेंडा तय होगा।जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एक दिन पहले शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली स्थित बिहार भवन में आयोजित की गयी है. यह बैठक शाम छह बजे से आरंभ होगी. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को 10 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सात जंतर मंतर में आयोजित की गयी है. इस बैठक में 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी सांसद व राष्ट्रीय कार्यसमिति के करीब 100 पदाधिकारी शामिल होंगे.
