
बिहार ब्रेकिंगः गुजरात में अपनी जान गंवाने वाले अमरजीत का शव आज शाम तक बिहार के गया जिले में स्थित उसके पैतृक गांव कोच के कौडिया पहुंचेगा।गया जिले के कोंच थाने के कौड़िया गांव के रहनेवाले राजदेव सिंह के 32 वर्षीय बेटे अमरजीत कुमार सिंह की गुजरात के सूरत में हत्या के बाद उनके घर में कोहराम मचा है. गांव में भी मातम सा माहौल हो गया है.

उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी जमावड़ा लग गया. परिजनों ने बताया कि सूरत शहर में स्थित स्थानीय थाने में अमरजीत की हत्या की शिकायत लेकर उसका भाई पहुंचा, तो उसे थाने से डांट कर भगा दिया. पुलिस इस घटना को दुर्घटना का रंग देने में जुटी है, जबकि अमरजीत के शरीर पर किसी प्रकार के खरोंच का निशान नहीं है.सिर्फ उसके सिर पर पिछले हिस्से में किसी लोहे के रॉड व चाकू से हमला करने के निशान देखे गये हैं. परिजनों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम वहां के स्थानीय अस्पताल में कराया गया. अमरजीत के परिजनों ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार के लिए उसे सड़क मार्ग से एंबुलेंस द्वारा सूरत से कोंच के कौड़िया गांव लाया जा रहा है. रविवार की शाम तक शव के घर पहुंचने की उम्मीद है.