
बिहार डेस्क-दिव्यांशु-पूर्वी चंपारण

सुगौली के माली पंचायत के डुमरी टोला में सिकरहना नदी पर तीन लोगों द्वारा नीजि कमाई के लिए चचरी पुल बनाये जाने से पंचायत के सामूहिक लोगों द्वारा आपसी तनाव। ग्रामीणों ने प्रशासन के मेल से उगाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने थाना पर लगाया मेलजोल का आरोप। ग्रामीणों ने भी सीओ को दी सुचना पर कोई कार्रवाई नही। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ये पुल पूरे गांव की सहमति से बने तो गांव में मंदिर हैं ये पुल मन्दिर द्वारा बनाया जाए और जो भी पैसा लोगों द्वारा आता है उसे मन्दिर में लगाया जाए नाकि अपने निजी कार्य में लगाया जाए।
वर्तमान मुखिया महेश साहनी ने बताया की दो तीन लोग जबरन पुल बना अवैध वसूली करते हैं जबकी नदी के ऊपर रेलवे का पुल भी हैं तो नदी पे कोई अपना निजी पूल कैसे बना सकता हैं। मुखिया का मानना हैं की ईसपर सुगौली थाना को कार्यवाही करने की जरूरत हैं, वही पूरे गाँव मे आपसी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैं। मुखिया सहित अन्य लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नही होने पर हमारे पंचायत से सभी लोग डीएम कार्यालय जाके करेंगें इसकी शिकायत