
अरवल: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं और विभिन्न जिलों में घूम कर जनसभा कर रहे हैं। मंगलवार को तेज प्रताप यादव अरवल पहुंचे थे जहां उन्होंने एक नई प्रथा की शुरुआत की है। सबसे पहले तेज प्रताप का कार्यकर्ताओं ने अरवल पटना सीमा पर जोरदार स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने एक रथ पर सवार हो कर शहर में रोड शो किया।

रोड शो के बाद जब तेज प्रताप गांधी मैदान पहुंचे तो वहां उनका मंच तैयार था और भाषण सुनने के लिए कार्यकर्ता भी। तेज प्रताप मंच पर पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय है बहुरूपिए नेता खूब आयेंगे उनसे सावधान रहिए। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में युवाओं को मौका देने की बात कही और जनता से कई वादे भी किए।
तेज प्रताप ने कहा कि जब तक राजनीति में युवाओं को मौका नहीं मिलेगा तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारे जनसभा में जनता मालिक को कुर्सी पर बैठाया जाएगा जबकि हम खुद नीचे बैठेंगे और जनता का काम करेंगे।