
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। नाबार्ड के सहयोग से राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछा दिया है। सरकार की इस योजना से गांवों के विकास के साथ ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा पहुंच रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा अब तक 2025 स्वीकृत सड़कों में 1859 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है और उस पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं। वहीं 1235 स्वीकृत पुलों में 910 का निर्माण हो चुका है।

ग्रामीणों क्षेत्रों को मिल रही गति
नाबार्ड के सहयोग से राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण से गांवों में भी अब विकास काफी तेज गति से हो रहा है। इन परियोजनाओं ने अब शर और गांवों की दूरी को कम कर दिया है। सड़क सुविधा सुदृढ़ होने के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी बुनियादी ढांचे का विकास होने लगा है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार में भी बढ़ोतरी हो रही है।
अंतिम चरण में है परियोजना
ग्रामीण कार्य विभाग की मानें तो वर्ष 2023 में स्वीकृत सड़कों के इस नेटवर्क का काम अब अंतिम चरण में है। इस परियोजना में नालंदा सबसे आगे है जहां 214 स्वीकृत परियोजनाओ में 199 का काम पूरा हो चुका है वहीं 67 स्वीकृत पुलों में 59 बन कर तैयार हो गया है। इसके साथ ही गया जी जिले में भी 129 स्वीकृत परियोजनाओं में 120 सड़क का काम पूरा हो चुका है जबकि 57 स्वीकृत पुलों में 46 बन कर तैयार है।
अन्य जिलों में भी हो रहा तेजी से काम
इसके साथ ही राजधानी पटना समेत मुंगेर, औरंगाबाद, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, जमुई, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, किशनगंज और नवादा में भी परियोजना अब अंतिम चरण में है।