
पूर्णिया: यूं तो कहा जाता है खेल हमें अनुशासन सिखाता है लेकिन पूर्णिया में दो टीमों के खिलाड़ी के बीच जम कर लात घूंसे चले जिसमें कई खिलाड़ी घायल हो गए। घटना बुधवार देर रात की है जब मशाल खेल प्रतियोगिता के बाद विजेता और उप विजेता टीम एक साथ बस से लौट रही थी। बस में ही किसी बात पर कहासुनी हुई और दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें करीब आधा दर्जन खिलाड़ी जख्मी हो गए। सभी खिलाड़ियों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घायलों में से एक खिलाड़ी की हालत बेहद गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, एसडीपीओ और अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों में बनमनखी की टीम से निशा कुमारी, श्वेता कुमारी और पूजा कुमारी और केनगर की टीम से कैप्टन सुरुचि कुमारी, गूंजा कुमारी और छोटी कुमारी शामिल हैं।
बनमनखी की अंडर-16 टीम की खिलाड़ी श्वेता कुमारी ने बताया कि बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत पूर्णिया जिले में मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में उनकी टीम ने जीत हासिल की थी, जबकि केनगर की अंडर-16 टीम रनर-अप रही थी। श्वेता के अनुसार, मैच के बाद सभी टीमें एक ही बस से वापस जा रही थीं। इसी दौरान बनमनखी की विजेता टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया के लिए ब्लॉग बना रहे थे।
इससे उपविजेता टीम के खिलाड़ी नाराज हो गए और दोनों टीमों के बीच विवाद शुरू हो गया। श्वेता का आरोप है कि केनगर के खिलाड़ियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उनका कहना है कि केनगर टीम के लड़कों ने जानबूझकर उनकी सबसे तेज खिलाड़ी पूजा कुमारी को निशाना बनाया और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में बनमनखी की टीम से निशा कुमारी, श्वेता कुमारी और पूजा कुमारी घायल हुईं। दूसरी तरफ, केनगर टीम की कैप्टन सुरुचि कुमारी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि वे सभी खिलाड़ी एक ही बस में थे।
बनमनखी की टीम जीत का जश्न मनाते हुए उन्हें चिढ़ा रही थी और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रही थी। सुरुचि ने कहा कि जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो बनमनखी की टीम के खिलाड़ियों ने ही पहले मारपीट शुरू कर दी। सुरुचि ने बताया कि वे जिला और राज्य स्तर पर खेल चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस तरह की लड़ाई नहीं की। इस मारपीट में केनगर की टीम से कैप्टन सुरुचि कुमारी, गूंजा कुमारी और छोटी कुमारी घायल हुईं।
सभी घायलों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। पूजा कुमारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।सूचना मिलते ही जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, एसडीपीओ और अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।