
सारण: 31 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाए जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा के तहत पुलिस ने सारण में बड़ी कार्रवाई की है। बिहार पुलिस मुख्यालय (कमजोर वर्ग) के निर्देश पर पुलिस ने सारण के पानापुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और शक्ति उत्प्रेरक एवं नई दिल्ली की रेस्क्यू फाउंडेशन, नारायणी सेवा संस्थान और पल्ली सेवा समिति के सदस्यों के साथ छापेमारी कर 2 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।

पुलिस ने यह कार्रवाई मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार को रोकने के उद्देश्य से ऑपरेशन नया सवेरा के तहत किया है। बता दें कि सारण में पुलिस ने मई 2024 से अब तक 205 लड़कियों को मुक्त कराया है साथ ही 26 मामले दर्ज करते हुए 72 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।