
पटना: एक तरफ राजधानी पटना में कल से लगातार बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ बारिश के बीच एक होटल में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों ने अन्य सभी लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी होटल की है जहां बीती रात बारिश के दौरान आग लग गई।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त होटल में आग लगी थी उस वक्त करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद 3 लोगों ने होटल की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाने की कोशिश की जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने 15 लोगों का रेस्क्यू किया है।
मामले में बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना की गस्ति दल वहां से गुजर रही थी तभी होटल में लगी आग पर नजर पड़ी। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी बावजूद इसके उन्होंने कोतवाली थाना इंस्पेक्टर और अग्निशमन की टीम को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने 15 लोगों का रेस्क्यू कर लिया।
मामले में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि आग की लपटें भयावह थी। आग की भयावहता देख पास के बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया था। हालांकि करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं एक होटल कर्मी ने बताया कि होटल में 15 कमरे हैं। 12 लोग रात होटल में ठहरे हुए थे जबकि कुल 15- 20 लोग फंसे थे जिन्हें बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नीचे मीटर रूम से आग लगी है जिसके वजह से लोगो को दिक्कत हुई।