पटना: राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बीते दिनों बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कोलकाता में छापेमारी कर हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ बादशाह, निशू खान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि एसटीएफ की छापेमारी के दौरान दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई है जिसमें एक आरोपी घायल हुआ है।

मामले में पटना पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई कर कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से मुख्य शूटर तौसीफ समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर बनाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तौसीफ, नीशू खान, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया था। वह तौसीफ के साथ थी।


