पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों अपने ही गठबंधन वाली NDA सरकार पर हमलावर हैं। एक बार फिर चिराग ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार पुलिस पर अपराधियों के साथ गठजोर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस की मिलीभगत से अपराधी बेलगाम हैं और प्रशासन की मिलीभगत से ही अपराधी अपराध को अंजाम देते है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अपराधी थाने में पुलिस को पैसे देते हैं, पुलिस कानून व्यवस्था सुधारने के बजाय घूसखोरी में लगी हुई है। जब तक बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक कुछ नहीं होने वाला। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का यह बयान एक बार फिर बिहार की सियासी गलियारों में सुर्खी बटोरेगी और विपक्ष हाथों हाथ बयान को भुनाने की कोशिश भी करेगा।
बता दें कि बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष पहले ही राज्य सरकार पर तरह तरह के आरोप लगा रहा है ऐसे में चिराग पासवान का यह बयान आग में घी डालने का काम करेगा।


