
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना: राजधानी पटना में हत्याओं का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। व्यवसायी गोपाल खेमका, बालू कारोबारी रमाकांत यादव के बाद अब अपराधी ने एक और व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। किराना मार्ट के मालिक की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर की है। बताया जा रहा है कि किराना मार्ट के मालिक दरभंगा निवासी विक्रम झा की हत्या अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पटना पूर्वी सीटी एसपी परिचय कुमार ने कि घटना में कुछ अहम सुराग मिले हैं लेकिन अनुसंधान में दिक्कत न हो इसलिए अभी गुप्त रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक का मार्ट बहुत कम समय में लोगों के बीच अपनी जगह बनाने लगा था इसीलिए संभव है व्यावसायिक रंजिश की वजह से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।