
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

मधेपुरा: गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बीच एक बार फिर चुनाव आयोग सवालों के घेरे में है। मधेपुरा में चुनाव आयोग ने एक महिला का वोटर आईडी कार्ड डाक से उसके घर भेजा। डाक में वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद यह एक चर्चा का विषय बन गया। दरअसल महिला के वोटर आईडी कार्ड में सबकुछ तो ठीक ही था लेकिन फोटो महिला की जगह मुख्यमंत्री नीतीश का लगा हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग की खूब किरकिरी हुई।
अब इस मामले में पूर्व BLO के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। नगर परिषद मधेपुरा की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने पूर्व BLO पार्वती कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले में FIR के लिए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि BLO पार्वती कुमारी ने लापरवाही करते हुए वोटर आईडी कार्ड में महिला की तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर जोड़ दी। यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धाराओं का उल्लंघन है।
मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि बीएलओ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, नौ जुलाई को सघन पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद के दौरान यह मामला सामने आया था। महिला के पति चंदन कुमार को डाक के जरिए उनकी पत्नी का वोटर कार्ड प्राप्त हुआ। कार्ड पर नाम, पता और अन्य विवरण सही थे, लेकिन तस्वीर के स्थान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर थी। चंदन कुमार का कहना है कि जब इस संबंध में बीएलओ से संपर्क किया, तो उन्हें मामले को दबाने की सलाह दी गई ।