
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना: राजधानी पटना में बीते शुक्रवार को चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर उमेश यादव और मुख्य साजिशकर्ता अशोक साहू को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने शूटर को हथियार मुहैया करने वाले एक अन्य अपराधी राजा उर्फ विकास को इनकाउंटर में मार गिराया।
मामले में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कारोबारी अशोक साहू ने जमीनी विवाद में करवाई थी। उसने ही शूटर उमेश यादव को 4 लाख रुपए में सुपारी दी थी।
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार तहकीकात कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटर की पहचान की और उसे हिरासत में लिया। गहन पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे कारोबारी अशोक साहू ने 4 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी जिसमें उसे 50 हजार रुपए एडवांस दिए जबकि बाकी के साढ़े 3 लाख रुपए हत्या के अगले दिन मालसलामी थाना के समीप जेपी गंगा पथ पर दिए।
शूटर उमेश यादव ने बताया कि जब अशोक साहू ने उसे हत्या की सुपारी दो तो उसने राजा उर्फ विकास से संपर्क किया लेकिन उसने चार लाख रुपए की मांग कर दी। रुपए बचता हुआ नहीं देख कर उसने खुद हत्या की प्लानिंग की और फिर घटना के दिन अकेले ही गोपाल खेमका की हत्या कर दी और हथियार अपने घर में छुपा दिया।
पुलिस ने शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर उसके घर से विभिन्न तरह के 70 जिंदा कारतूस और एक बरेटा पिस्टल बरामद किया जबकि छापेमारी के दौरान कारोबारी अशोक साहू के घर से करीब साढ़े 6 लाख रुपए नकद और भारी मात्रा में जमीन के कागज बरामद किए। शूटर ने बताया था कि उसे हथियार राजा ने दिया था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और रविवार की देर रात मालसलामी थाना क्षेत्र में ले गई थी जहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया।
डीजीपी ने बताया कि फिलहाल दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि एक मार गिराया गया है। जांच के दौरान प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की वजह से हत्या की बात सामने आई है लेकिन अभी हरेक बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। उम्मीद है हत्याकांड में और भी कई नाम सामने आ सकता है साथ ही हत्या के असली कारण का भी पता लगाया जा रहा है।