
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक दल जोड़तोड़ में लगी हुई है तो दूसरी तरफ गठबंधन मजबूती देने के लिए सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश में भी जुटी हुई हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य रूप से दो गठबंधन NDA और महागठबंधन मैदान में है। दोनों ही गठबन्धन के नेता लगातार अपने आप को मजबूत बताते हुए विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं।
इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब महागठबंधन में शामिल होना चाहती है। ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अपने पत्र में अख्तरूल ईमान ने इक्षा जाहिर करते हुए लिखा कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहती है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि अगर हम विधानसभा चुनाव में अलग अलग चुनाव लड़ते हैं तो सेकुलर वोटों का बंटवारा होगा और इसका फायदा NDA को मिल सकता है। इसलिए सेक्यूलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए हमें एकसाथ चुनाव में उतरना चाहिए।
बता दें कि AIMIM के नेता ने पहले भी राजद समेत महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत कर महागठबंधन में शामिल होने की इक्षा जताई थी लेकिन उन्हें अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब तक लालू – तेजस्वी ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष के पत्र का भी जवाब नहीं दिया है। बता दें कि दो दिन पहले भी ओवैसी की पार्टी ने घोषणा की थी कि अगर उनकी बात महागठबंधन से नहीं बनती है तो फिर वे तीसरा मोर्चा बनाएंगे।