
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

हाजीपुर: वैशाली में पुलिस अभिरक्षा में एक कैदी की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सदर अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी के रूप में बदल दिया है। कैदी की मौत मामले में एक तरफ जहां पुलिस तबियत बिगड़ने से मौत बता रही है तो दूसरी तरफ परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर तिलौर निवासी वैद्यनाथ साहनी के रूप में की गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के आरोप में कटहरा थाना और गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने उन्हें बुधवार की दोपहर गिरफ्तार किया था और अब उनकी मौत हो गई। वहीं मामले में सदर एसडीपीओ 1 सुबोध कुमार ने बताया कि बुधवार को मृतक को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर ट्रैक्टर भी बरामद कर ली गई। इसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
निजी अस्पताल से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा उसके बाद मौत का असली कारण सामने आ जाएगा।