
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सिवान का राकेश है जो उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो का सदस्य भी है। मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला युवक सिवान के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दून का रहने वाला है।
उसके पास से एक डायरी भी बरामद हुआ है जिसमें कई नेताओं का नाम लिखा हुआ है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का सदस्य है और वह उनके एक बयान से खफा चल रहा था इसीलिए फोन कर धमकी दी। एसएसपी ने बताया कि ऐसी बात सामने आ रही है कि युवक इसी तरह के मामले में पहले दिल्ली में भी जेल जा चुका है।
बता दें कि बीते 19 जून की शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन कर किसी ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दस दिनों के अंदर जान मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उन्होंने सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।