
Deepika-Amin-movies
बिहार ब्रेकिंगः देश में चल रहे ‘मी टू’ कैंपेन की वजह से महिलाओं के साथ यौन शोषण के कई मामले सामने आ रहे हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज लोग आरोपों की जद में आ गये हैं। अभिनेता आलोक नाथ पर भी कई आरोप लगे हैं।अभिनेत्री दीपिका अमीन ने दावा किया है कि हिंदी फिल्म और टेलीविजन उद्योग में आलोक नाथ की शराबी और महिलाओं का उत्पीड़न करने वाली छवि से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में आलोकनाथ के साथ फिल्म ‘‘सोनू के टीटू की स्वीटी’’ में काम करने वाली अमीन ने कहा कुछ साल पहले जब वे एक टेलीफिल्म के लिये आउटडोर शूटिंग कर रहे थे तो अभिनेता ने ‘‘उनके कमरे में घुसने’’ की कोशिश की। न्होंने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा, ‘‘इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि आलोकनाथ एक अप्रिय शराबी हैं जो महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं। वर्षों पहले एक टेलीफिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की। महिलाओं को देखकर उनकी लार टपकती है, शराब पीते हैं और फिर हंगामा करते हैं।’’उन्होंने लिखा, ‘‘यूनिट मेरे साथ खड़ी हो गई और यह सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रहूं। मैं उस वक्त काफी युवा थी लेकिन मुझे अब भी याद है कि वह कितने भयावह थे।’’

अमीन ने हालांकि कहा कि ‘‘सोनू के टीटू की स्वीटी’’ के फिल्मांकन के दौरान वह ‘‘शांत और नरम’’ रहे। ‘‘हो सकता है वह बदल गए हों? हो सकता है निर्देशक लव रंजन ने यह स्पष्ट कर दिया हो कि वह बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ अभिनेत्री ने कहा कि ‘‘तारा’’ की लेखिका और निर्माता विन्ता नंदा के अपनी आपबीती के साथ सामने आने के बाद, वह अपना अनुभव साझा करने के लिये प्रेरित हुईं।