
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। पटना में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन एवं बिहटा एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक करीब 5 किलोमीटर तक रोड शो किया।

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सड़कों पर एक तरफ जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी वहीं दूसरी तरफ बिहार के विभिन्न जिलों से लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान लोग भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे। पीएम के रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पहलगाम आतंकी हमला के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को को सबक सिखाया है वह काबिलेतारिफ है।
अब हमारी प्रधानमंत्री से एक ही मांग है कि जल्दी से जल्दी पीओके को भी भारत में मिला लीजिए। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमला को लेकर पहली बार प्रधानमंत्री ने बिहार के मधुबनी में कहा था कि हम आतंकियों को वह सबक देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है जिसकी वजह से लोगों में खासा उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर राजधानी पटना की सड़कें तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन वाली पोस्टरों से पटा हुआ था।