
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी साथ ही सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में चलने वाली विकास योजनाओं की भी चर्चा करेंगे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार के विकास की योजनाओं का प्रेजेंटेशन देंगे। माना जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के सामने विशेष आर्थिक पैकेज की मांग रख सकते हैं। बता दें नई सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं।