
बिहार ब्रेकिंगः गुजरात के साबरकांठा जिले में दुष्कर्म एक घटना के बाद वहां का माहौल बिगड़ा और यूपी-बिहार से वहां जाकर रह रहे लोग निशाने पर आ गये। इस हिंसा की वजह यह है कि दुष्कर्म का आरोप बिहार के एक युवक पर है। माहौल बिगड़ा तो राजनीति भी गरमा गयी। गुजरात की गर्माहट बिहार में भी महसूस की जा रही है। यहां की राजनीति भी गर्म है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने गुजरात की घटना के लिए वहां के सीएम विजय रूपाणी को जिम्मेवार ठहराया है।

पूर्व विधानसभा स्पीकर ने गुजरात की रूपाणी सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे अप्रवासियों पर हो रहे हमलो का जिम्मेंदार ठहराया है.चैधरी ने कहा कि गुजरात में जो कुछ भी आज हो रहा है वह वहां के सीएम रूपाणी के बयान के कारण ही हो रहा है. उनके बयान के बाद से हीं कामगारो पर हमले होने शुरू हुए और उन्हे गुजरात से पलायन के लिए मजबूर किया गया. उन्होने गुजरात से पलायन करके अपने प्रदेश को लौट रहे कामगारों का एक सर्वे कराने की भी मांग की है. ताकि उन्हे हुए नुकसान का उन्हे उचित मुआवजा मिल सके.
गुजरात में माहौल खराब होने के बाद से वहां लगभग 50 हजार से ज्यादा अप्रवासी लोग पलायन कर चुके हैं वहीं अभी और कई पलायन कर रहे है. तो वहीं इस पूरे मामले कसे लकर केन्द्र से लेकर बिहार तक की राजनीति भी चरम पर है. एक ओर जहां बीजेपी इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और उनकी ठाकोर सेना को दोषी बता रहीं है तो वही कांगेस ओर अन्य विपक्षी पार्टियां गुजरात की बीजेपी सरकार को दोषी बता रहीं है.