
बिहार ब्रेकिंगः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के रायबरेली के पास फरक्का एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैय धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं रेल राज्य मुख्यालय को निदेशित किया कि घटनास्थल के रेल प्रशासन तथा स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से तत्काल समन्वय करते हुए राहत कार्य तथा घायलों को शीघ्र समुचित इलाज की दिशा में अपेक्षित कार्य सुनिश्चित कराएं। अब तक प्राप्त सूचनानुसार इस दुर्घटना में मुंगेर जिला के 04 एवं किशनगंज के 01, कुल पांच लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हताहत हुए बिहार के मृतकों के परिजन को तत्काल 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से प्रार्थना की है।
