
बिहार ब्रेकिंग

आज बिहार सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी का बोधगया “महाबोधि अतिथि गृह” का उद्घाटन एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के सन्दर्भ में गया आगमन हुआ था। मुख्यमंत्री पटना से हवाई यात्रा कर गया हवाईअड्डे पहुंचे, जहाँ बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव डॉ चन्दन कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता साथियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र दे कर भव्य स्वागत किया गया, डॉ यादव ने भी मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया एवं गया सहित पुरे बिहार को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिया आभार जताया।
डॉ यादव ने कहा की अब बोधगया में श्रद्धालुओं/आगंतुकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी, देश के विभिन्न राज्यों व दुनियां के कई देशों से आए श्रद्धालुओं को बोधगया में ठहरने की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित रही है। इन्हीं संकल्पों को मूर्त रूप देते हुए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बोधगया में नवनिर्मित ‘महाबोधि अतिथि गृह’ का उद्घाटन किया। यह अतिथि गृह विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं/आगंतुकों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें एक शांत, सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव भी प्रदान करेगा।
डॉ यादव ने कहा की पुरे बिहार में मुख्यमंत्री के नेत्रित्व में जो काम हुआ है उसका गवाह अब प्रदेश के साथ-साथ देश भी बन रहा है और बिहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, जबकि जब मुख्यमंत्री को बिहार की सेवा करने के लिए बिहार के जनता मालिक ने नेतृत्व सौपा था, तब के बिहार में कोई साधन और संसाधन भी नहीं थे, यह सब मुख्यमंत्री के दृढ निश्चय, मजबूत इच्छा शक्ति, दूरगामी सोच और कुशल नेतृत्व से संभव हो सका है।