
बिहार डेस्क-निरंजन-मुंगेर
मुंगेर प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल जमुई पहुंचे और समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दुर्गापूजा के मद्देनजर विधि – व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। मुंगेर डीआईजी जितेंद्र मिश्र, जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी , डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, एसडीओ लखीन्द्र पासवान, डीएसपी रामपुकार सिंह, डीसीएलआर मो. अतहर समेत कई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित होकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पाल को जमुई जिला में आयोजित दुर्गापूजा की विस्तृत जानकारी दी और आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पाल ने कहा कि विधि – व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दशहरा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का निर्देश दिया। श्री पाल ने चिंहित स्थानों पर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस बल तैनात किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के समय विशेष चौकसी बरते जाने की जरूरत है। उन्होंने दुर्गापूजा पर्व को गम्भीरता से लिये जाने की बात कही। डीआईजी जितेंद्र मिश्र ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने जरूरत के मुताबिक सुरक्षा बल तैनात किए जाने की बात बताते हुए कहा कि संदिग्ध चरित्र के लोगों पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है। श्री मिश्र ने साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने पर बल दिया।उन्होंने मौके पर कई जरूरी निर्देश दिए। प्रमंडलीय आयुक्त श्री पाल ने भूमि समस्या की भी समीक्षा की और सम्बंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में कारगर कदम उठाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण विंदुओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।