
बिहार ब्रेकिंगः गुजरात में यूपी-बिहार सहित अन्य दूसरे राज्यों के लोगों के साथ मारपीट-और धमकी देने की घटना के बाद पूरे देश में सियासी उबाल है। गुजरात की घटना के बाद घटना का रिएक्शन उन राज्यो में भी महसूस किया जा रहा है जहां के लोगों के साथ गुजरात में मारपीट हुई या धमकी मिली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने लिखा कि-‘ असामाजिक तत्व गुजरात में मेरे उत्तर भारतीय परिवार को मारपीट करने की धमकी देते हैं तो तुरंत हमारे हेल्प लाइन नंबर पर फोन करें। यह हिन्दुस्तान संविधान से चलता है किसी की मनमानी से नहीं। मेरे देश का संविधान सभी हिन्दुस्तानी को किसी भी प्रदेश में रहने का अधिकार देता है। अतिथि देवो भवः’
वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर
गुजरात का गुस्सा अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिखने लगा है।गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों की आग अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में कुछ लोगों ने श्गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोडो लिखे हुए पोस्टर लगाए हैं। यूपी-बिहार एकता मंच द्वारा बनारस में लगाये गए इन पोस्टर में चेतावनी जारी की गई है।इन पोस्टर्स में बनारस में रह रहे सभी गुजराती और मराठी लोगों को चेतावनी दी गई हैं कि ये लोग एक सप्ताह के अंदर बनारस छोड़े वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
