
बिहार डेस्क-पटना
गुजरात मामले में मुख्यमंत्री नितीश कुमार कहा कि वहां जो हो रहा है उसपर हमारी नजर है। हम लगातार वहां के सरकार से संपर्क में हैं। जिसने वहां कोई अपराध किया है उसे तो सजा मिलनी ही चाहिए लेकिन बाकि निर्दोषों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर वहां की सरकार सतर्क है, और हमारी भी नजर है।

हमने कल भी बात की है सरकार उचित कदम उठा रही है। मैं अपने लोगों से अपील करूँगा कि अपने तरफ से कोई गलती न करें, हम नजर बनाए हुए हैं। जो भी उचित होगा हम कदम उठाएँगे।