
बिहार डेस्क-रविशंकर-बाढ़
पिछले कुछ दिनों से बिहारी छात्रों और मजदूरों के साथ गुजरात और अन्य प्रदेशों में जारी हिंसात्मक कार्रवाई पर जाप संरक्षक और सांसद पप्पू यादव के तेवर तल्ख नजर आए। उन्होंने बिहारियों के साथ गुजरात और अन्य प्रदेशों में मे हो रहे अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया से सवालिया लहजे में पूछा कि कहाँ बिहारियों पर अत्याचार नही हो रहा है?

जबकि बिहारी मजदूर आज देश के निर्माण में हर प्रदेश का रीढ़ है, और छात्रों के द्वारा सालाना 20 हजार करोड़ रुपये बिहार से अन्य प्रदेशों को जाते हैं इसके बाबजूद बिहारियों को अपमानित होना पर रहा है जिसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे। अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कोई ठोस कदम नही उठाया तो हम हिंसा भले न करें पर अन्य प्रदेश के लोगों और खासकर गुजरातियों को बिहार में घुसने या रहने नही देंगे। हम बिहारियों का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे।