
बिहार ब्रेकिंगः बिहारियों के साथ गुजरात में जो घटनाएं हो रही है उसको लेकर जदयू ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बकायदा राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है और उनसे पूछा है कि राहुल गांधी जी आपको बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है?
जदयू प्रवक्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों को निशाना बनाने वाले अपने कार्यकर्ताओं, लोगों को रोकिए। देश के किसी भी राज्य के व्यक्ति को देश के किसी भी कोने में रहने का हक है। किसी भी घटना के लिए दोषी अपराधी को सजा मिलनी चाहिए, परंतु उसके नाम पर राजनीति चमकाने के लिए उसके लिए पूरे देश, समूह, जाति या राज्य को दोष देना कहां तक उचित है?आपने अपने गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकुर जी को बिहार कांग्रेस का सहप्रभारी तो नियुक्त किया और फिर उनकी (सेना) ‘गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना’ द्वारा बिहार के लोगों को गुजरात से दरबदर करने में जुटा दिए।
सच ही किसी कवि ने कहा है-
‘ ‘ नित रंग बदलती दुनिया में, साजिशों का तूफान थमा नहीं है ,
कर्मवीर, श्रमवीर हक और योग्यता का दहन हो रहा है….’’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जी, आज गुजरात में जो विकास दिख रहा है, वह बिहारी ही नहीं पूरे देश के लोगों ने खून-पसीने से सींच कर किया गया है। गुजरात ही क्यों देश का कोई भी क्षेत्र एक दूसरे पर आश्रित है।आखिर आपलोगों को उत्तर भारतीयों खासकर बिहारियों से इतनी नफरत क्यो? आज आपको एक ऐसे दल से गठबंधन करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसके अध्यक्ष सजायाफ्ता हैं, बल्कि उनकी विरासत संभालने वाले उनके पुत्र भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं।

परंतु, ऐसी राजनीति से कुछ हासिल नहीं होने वाला। इससे न बिहार में बल्कि देश में भी कांग्रेस की प्रतिष्ठा घटी है न कि बढ़ी है।
एक बात जान लीजिए राहुल जी, बिहारी बोझ नहीं, बल्कि बोझ उठाने वाले होते हैं। बिहार के लोग काम बंद कर दें, तो गुजरात, मुंबई क्या दिल्ली ठप हो जाएगी।राहल जी, सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि आपके दल के विधायक अल्पेश ठाकुर लगातार उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं, रैलियाँ कर रहे हैं, लेकिन आप उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई तक नहीं कर रहे।इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि काँग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर और उसके संरक्षण में चलने वाले ठाकोर सेना के आपराधिक कार्यवाई के चलते उत्तर भारतीय डरे-सहमे पलायन कर रहे हैं।
अतः आप क्षेत्रवाद के घिनौनी हरकत करने वाले काँग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर पर अविलंब अनुशासनात्मक कार्यवाई करें ।ऐसे संकीर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति को आपने बिहार में काँग्रेस पार्टी का सहप्रभारी बनाकर बिहारियों के प्रति घृणा का एहसास कराया है।’