
जमुई विधायक की गाड़ी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। सड़क दुर्घटना में विधायक के सी अंगरक्षक जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा पथ की है जहां बुधवार की शाम जहानाबाद मोड़ के समीप विधायक की गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में विधायक के दो अंगरक्षक गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार जख्मी हो गए। जख्मी दोनों अंगरक्षकों को विधायक के साथ चल रहे दूसरी गाड़ी में बैठे लोगों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जा रही थी तभी यह सड़क दुर्घटना हुई।
