
बिहार ब्रेकिंग

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज बिहार भाजपा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ प्रकोष्ठ द्वारा फुलवारी शरीफ ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज में निचले पायदान पर खड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ संयोजक अनामिका शंकर ने कहा कि इस कार्यक्रम में वैसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में अमूल्य योगदान दिया है। इनमें सफाई कर्मी, रसोइया या चाय बेचने वाली महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार की ऐसी योजनाओं की भी जानकारी दी गई जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए, बेटियों के लिए चलाई जाती हैं।
इस मौके पर बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रंग का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण करने का कार्य भी किया गया। मौके पर प्रदेश संयोजक अनामिका शंकर के अलावा सहसंयोजक अर्चना ठाकुर, संगीता सिंह, पूनम झा, संध्या कश्यप, पुष्पा, सबिता, नीतू शाही, फुलवारी शरीफ के वार्ड नं 6 के पार्षद दीपक महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रहीं।