
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा

पिछले रविवार को बाहर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद बार के सामान्य नागरिक और बुद्धिजीवी वर्ग में बहुत रोष व्याप्त है उसके फलस्वरूप आज बाढ़ में पूरे नगर में बुद्धिजीवियों और सामान्य नागरिक को खासकर युवाओं के द्वारा एक आक्रोश मार्च निकाला गया।
जिसमें बार प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और बलात्कारी को फांसी दो बलात्कारी को फांसी दो जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने पूरे नगर का भ्रमण किया गौरतलब है कि बाहर कि इस घटना से पूरे बिहार शर्मसार हुआ था उक्त महिला उस दिन जिउतिया व्रत किए हुए थी वह चिल्लाती रही पुकारती रही दया की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों ने उसके साथ दरिंदगी कर ही डाली और उसका वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। आपको बता दें कि उक्त महिला 5 बच्चों की माँ है और गरीबी के कारण उसके पति दिल्ली में रहकर काम करते हैं। इसी के आलोक में आक्रोशित नागरिकों ने आक्रोश मार्च निकाला। हालांकि उस दरिंदे की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन लोग फाँसी की माँग पर अड़े हैं।