
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना के JP गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टला है। पाटलिपुत्र से पटना सिटी की ओर जा रही एक कुरियर मैक्सी में अचानक आग लग गई। कुरियर गाड़ी में चलते-चलते आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे गाड़ी में सवार दो लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के मुताबिक घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव इलाके की है। यहां एक ब्लू डॉर्ट कुरियर गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर और खलासी जब तक स्थिति को समझ पाते, गाड़ी से आग की तेज लपटें निकलने लगीं। लेकिन गनीमत रही कि दोनों ने सूझबूझ का काम लिया और समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन टीम के अधिकारी दयानंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी की इंजन से अचानक धुआं निकलने के बाद यह हादसा हुआ। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह तकनीकी खामी या शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है। घटना के दौरान मरीन ड्राइव पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।