
बिहार ब्रेकिंग

बिहार की राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले शुक्रवार को गांधी मैदान में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिहर्सल में 20 टुकड़ियों और 15 झांकियों ने हिस्सा लिया। इसमें देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस रिहर्सल का निरीक्षण पटना के कमिश्नर और डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया। पटना के गणतंत्र दिवस समारोह के इतिहास में पहली बार ट्रैफिक पुलिस की महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी।
प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े द्वारा शुक्रवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) सुश्री स्वीटी सहरावत, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पूरी गरिमा एवं शान के साथ 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। ये पहलू है सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी सहित 21 कंपनियां परेड में भाग ले रही हैं। 39 प्लाटून कमांडर और कुल 1083 जवान परेड में शामिल रहेंगे।