
बिहार ब्रेकिंगः बाढ़ दुष्कर्म मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गयी है। एक तरफ इस घटना को लेकर सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्वीट किया-‘ एक दरिंदा बलात्कार कर रहा था तो दूसरा महिला का वीडियो बना रहा था। उक्त अमानवीय घटना तथाकथित सुशासनी बिहार की राजधानी पटना की है जहां राक्षसों का राज है। इतनी बड़ शर्मनाक घटना के बाद भी मुख्यमंत्री का मौन लोकतंत्र और सभ्य समाज के लिए जहर है।’
बाढ़ दुष्कर्म मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस बेहद घिनौने कुर्कम को अंजाम देने वाला दुष्कर्मी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शिवपूजन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दुष्कर्म की लाइव वीडियो बनाने व उसे वायरल करने वाले आरोपित युवक विशाल कुमार को भी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने वीडियो बनायी थी. हालांकि, शिवपूजन की गिरफ्तारी की खबर उसे मिल गयी थी और उसने तुरंत ही अपने मोबाइल से वीडियो को डिलीट कर दिया. पुलिस एफएसएल में मोबाइल को भेजेगी, ताकि वीडियो को रिकवर किया जा सके.चालक शिवपूजन महतो प्रतिदिन अपनी बस को गंगा तट पर साफ-सफाई करने के लिए लाता था और वह नहाने वाली महिलाओं को देखता था. जिस महिला के साथ उसने इस घटना को अंजाम दिया, उसे वह पहले से जानता था. वह उसके जलगोविंद इलाके की ही रहने वाली थी और उसके ही बस से इधर-उधर आया-जाया करती थी. इस दौरान उसकी बात भी उस महिला से हुई थी. इसके बाद 30 सितंबर को वह पूर्व नियोजित योजना के तहत वहां पहुंचा और अकेले देख कर हवस का शिकार बना लिया. वहीं, खड़े विशाल ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की और लाइव वीडियो बनाता रहा. इधर, पकड़े गये युवक विशाल ने पुलिस को यह जानकारी दी कि वह पहले से शिवपूजन महतो को नहीं जानता है. हालांकि, वीडियो में उसकी आवाज साफ सुनाई पड़ रही थी, जिसमें वह शिवपूजन महतो को उकसा रहा था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि महिला के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
