
राम सुन्दर दास विचार मंच के बैनर तले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का 104 वीं जयन्ती समारोह मनाया गया। स्थान- एम आई जी कॉलोनी, लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना- 20
बिहार ब्रेकिंग

राम सुन्दर दास पार्क, कंकड़बाग, पटना में राम सुन्दर दास विचार मंच के द्वारा आयोजित स्व राम सुन्दर दास, महान समाजवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का 104 जयन्ती समारोह, राम सुन्दर दास विचार मंच के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्व दास की मूर्ति पर मल्यापर्ण कर मनाया गया है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व राम सुन्दर दास जी के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया है कि स्व दास जी अपने विचार के धनी व्यक्ति थे और वे जीवन के अंतिम क्षण तक आमजनों की सेवा करते रहते थे। आमजनों को गाहे-बगाहे गले लगाकर दुख-दर्द को सुनते थे और इसका निराकरण करने का भरसक प्रयास करते थे। स्व दास का जीवन हमेशा सादगी से भरा और बहुआमी प्रतीभा के धनी व्यक्ति थे। स्व दास अपने विरोधियों को भी गले लगाते थे और उनका सुख-दुख में सहभागी बने रहते थे, स्व दास कई संस्थानों में अपना योगदान देकर समाज के रचनात्मक कार्य में हमेशा लगे रहते थे। इनके द्वारा अधिस्थापित आज बिहार के कई जिलों में स्कूल एवं कॉलेज चलता है, बिहार के विकास में स्व दास का आविस्मरणीय योगदान भी रहा है। अगर हमलोगों के द्वारा स्व दास के विचारों को अनुसरण करें तो उनके लिए यही सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इस जयन्ती समारोह में नीचे निम्नांकित व्यक्तियों के द्वारा पुष्पांजली अर्पित करने वालों में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गाँधी, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव, पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल हेगरे, माननीय विधायक मुकेश कुमार रोशन, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक सतीश कुमार, पुलिस महानिदेश आलोक राज एवं स्व राम सुन्दर दास के पुत्र एवं पुत्रवधु मृत्युंजय कुमार, (भा प्र से) उषा कुमारी, राम सुन्दर दास विचार मंच के संरक्षक तथा जे डी एस के प्रदेश अध्यक्ष हलधर कान्त मिश्रा, प्रदेश जनता दल (यू) के प्रवक्ता परिमल कुमार, हेमराज राम, प्रदेश जद (यू) नेता मुन्ना चौधरी, शंभु कुंवर, सत्यम चौधरी, विकास सिंह, जितेन्द्र, योगेन्द्र, अभय राज, अमरजीत रविदास, मुन्ना, लड्डु लाल राय, कालीकान्त गिरी, शिवनन्दन मंडल, हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार एवं कई प्रमुख साथियों की उपस्थिति में मल्यापर्ण किया गया है।