
बिहार ब्रेकिंग

पटना जंक्शन से राउरकेला के लिए पार्सल से भेजा जा रहा 250 किलोग्राम नकली पनीर को रेल पुलिस ने बरामद किया है। रेल पुलिस ने बुक कराने वाले धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना इलाके के जुड़ावनपुर कराची गांव का रहने वाला है। रेल पुलिस ने छापेमारी कर नकली पनीर की एक बड़ी खेप पकड़ी। रेल पुलिस ने जांच के बाद नकली पनीर को नष्ट कराने के साथ ही आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस पनीर को ट्रेन में चढ़ाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन इस घटना में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इस गोरखधंधे में रेलकर्मियों की सीधी संलिप्तता पाये गए है।
जब मुख्य आरोपी धनंजय से पूछताछ हुई तो उसने एक-एक राज खोल दिए। यह नकली पनीर का कारोबार केवल एक दिन या एक हफ्ते से नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहा था। इस रैकेट में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे अंजाम तक पहुंचाया। जिन रेलकर्मियों पर हमें भरोसा होता है, वही हमारे भोजन को जहरीला बनाने में शामिल थे। यह मामला सिर्फ नकली पनीर का नहीं है, बल्कि हमारे समाज के मूल्यों और हमारी सुरक्षा पर हमला है।
रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि नकली पनीर को साउथ बिहार एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना पर खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारी ने जब पनीर की जांच की तो वह नकली मिला। राउरकेला में धनंजय की एक दुकान भी है, जहां इसे भेजा जाना था। पुलिस यह पता कर रही है कि पनीर किन-किन राज्यों में भेजा जा रहा था और इस धंधे में कौन-कौन शामिल हैं। रेल एसपी ने बताया कि बरामद नकली पनीर की कीमत 75 हजार रुपये है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।