
बिहार ब्रेकिंग

पटना के बाकरगंज में कड़ाके की ठंड में अग्निकांड हुआ है। राजधानी पटना में आग लगने की घटना हुई है। यह आग एक चिप्स की दुकान में भड़की है। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, बाकरगंज में स्थित इस चिप्स की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकानदार का परिवार भी उसी भवन में रहता था, जहां यह दुकान स्थित थी। जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं, परिवार के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशामक दल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दुकानदार ने बताया कि उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है और दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया है।