
बिहार ब्रेकिंग

वीर बालदिवस के अवसर पर आज नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में बालशहीदों ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को “प्रेरणा दिवस” के रूप में, पूर्ण निष्ठा और गौरव बोध के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ राधिका किझाकुमकरा तथा निदेशक डॉ सी बी सिंह द्वारा विद्यालय में अवस्थित दो क्रीडांगनों का नामकरण बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के नाम पर करने की घोषणा की गई। इन पार्कों का विधिवत् उद्घाटन पटना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सम्मति के उपरांत नववर्ष में किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ सी बी सिंह ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जिस देश के बच्चे भी बलिदान देने हेतु तत्पर रहते हैं, काल भी उस देश का बाल बांका नहीं कर सकता। आज भारत सुरक्षित, समर्थ और सबल है, क्योंकि इसकी मिट्टी से ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह जैसे रत्न पैदा हुए, जिन्होंने स्वयं को ज़िंदा दीवारों में दफ़न किया जाना क़ुबूल किया, किन्तु अपने राष्ट्र-धर्म को पल भर के लिए भी नहीं छोड़ा।
पार्कों के नामकरण के प्रस्ताव की सभी बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। बिहार में प्रथम बार किसी विद्यालय ने ऐसी पहल की है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने राष्ट्ररक्षा की शपथ ली। राष्ट्रगान के साथ वीर बालदिवस का भावमय कार्यक्रम संपन्न हुआ।