
बिहार ब्रेकिंग

अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ उ प्र महोदय के निर्देशन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के मार्गदर्शन में, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे इटावा की देखरेख में, थाना प्रभारी जीआरपी टूंडला जं के नेतृत्व में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एंव चोरो की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 24.11.2024 को रेलवे स्टेशन टूण्डला जंक्शन के प्लेटफार्म न0- 01 के पूर्वी छोर पर प्लेटफार्म पर रेलवे स्टेशन टूण्डला ज के लगे बोर्ड के पास से, 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रुपए) बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आदेश कुमार उर्फ करुआ पुत्र स्व सुशील कुमार निवासी नदौना पोस्ट मलिक पुर थाना सासनी जिला हाथरस उम्र 28 वर्ष ।
अनावरित अभियोग
मु अ सं 36/2023 धारा–379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला जं।
मु अ सं 13/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला जं।
मु अ सं 75/24 धारा 305 (ग) बीएनएस थाना जीआरपी टूण्डला जं।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं रेलवे स्टेशन टूण्डला जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल फोन व कीमती सामान चोरी कर अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमएवं विशेष सहयोग करने वाली टीम
उ नि कौशल किशोर मिश्रा, थाना जीआरपी टूण्डला जं।
उ नि सुरेश कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं।
का अंकित कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं।
संयुक्त टीम आरपीएफ पोस्ट टूण्डला।