
बिहार ब्रेकिंग

शिवहर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब कारोबारी और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है। शिवहर के नगर थाना के सुंदरपुर खरौना गांव में बोलेरो और बाइक सवार शराब तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी शराब तस्करों पर गोलियां चलाई। इस घटना में गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान के पैर में गोली लगी है वही पुलिस के गोली से एक शराब कारोबारी भी घायल हुआ है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बोलेरो पर लदी 44 कार्टून शराब को बरामद किया है। इतना ही नहीं दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल शराब तस्कर और गृह रक्षा वाहिनी के जवान को शिवहर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।