
अररिया पुलिस ने दवा व्यवसायी दीपक भगत हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा, हत्या में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, लूट की नियत से हुई थी दीपक की हत्या, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक पिस्टल और 6 गोली भी बरामद, 19 अक्टूबर की रात को अपराधियों ने नगर थाना के मारवाड़ी पट्टी में की थी वारदात
बिहार ब्रेकिंग

अररिया पुलिस ने दीपक भगत हत्याकांड में खुलासा कर दिया है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि दीपक की हत्या लूट की नियत से हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक पिस्टल और 6 जिन्दा कारतुश और 8 मोबाइल को भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर अपराधी है। पुलिस के मुताबिक लूट की नियत से गए अपराधियों ने जब दीपक भगत पर पिस्टल ताना था तो उस समय दीपक ने पिस्टल पकड़ लिया तभी अपराधी ने फायर कर दिया था।
बता दें कि 19 अक्टूबर की रात को नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पट्टी स्थित दुकान में अपराधी घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कांड में कुल 6 सभी लोगों को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्वेदन कर लिया गया है।