
बिहार डेस्क-रविशंकर
सूबे में विभिन्न महाविद्यालयों से विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नही मिलने की लगातार शिकायतें आ रही है साथ ही चिंतित विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। इसी क्रम में आज बख्तियारपुर के नुनुवती जगदेव सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने एडमिट कार्ड नही मिलने पर जोड़दार हंगामा करते हुए NH31 को जाम कर खूब बबाल काटा, और एडमिट कार्ड की माँग पूरी होने तक सड़क से नही हटने पर अड़े रहे। हालाँकि स्थानीय प्रशासन महाविद्यालय कर्मियों से बात कर मामले को सुलझाने में लगी रही परंतु अभी तक निदान निकलता नही दिख रहा। वहीं छात्र एडमिड कार्ड नही मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते नजर आए।

गौरतलब है कि अगर छात्रों को एडमिट कार्ड नही दिया गया तो उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा जो छात्रों के भविष्य के लिए नुकसानदेह साबित होगा। अतः शिक्षा विभाग और प्रशासन को इस पर तुरन्त कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि प्रदेश के ऐसे लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर ना लगे। और वे अपनी आगे की पढ़ाई नियमित ढंग से कर सकें। उल्लेखनीय है कि बिहार के शिक्षा विभाग की पोल अब परत दर परत खुलती जा रही है, मानो सूबे में शिक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज ही ना हो।