बिहार ब्रेकिंग
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी मॉल पटना में तीज के अवसर पर विशेष खादी वस्त्रों की कलेक्शन उपलब्ध करवाई गई है। इस कलेक्शन में महिलाओं की पसंदीदा भागलपुरी सिल्क और मेड इन बिहार साड़ियाँ शामिल हैं, जिनकी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।सावन माह में मनाए जाने वाली हरतालिका तीज का उत्साह उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलता है, विशेषकर बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में। इस विशेष अवसर पर गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में तीज के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए विश्व प्रसिद्ध साड़ियाँ बिक्री हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें भागलपुर की कटिया सिल्क, घीचा सिल्क, भागलपुर तसर सिल्क साड़ी, सिल्क सूट पीस और अन्य कई प्रकार की बिहार निर्मित आकर्षक वस्त्र शामिल हैं।
इस संबंध में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि इस त्योहार के खास मौके पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा निर्मित उत्पाद भी खादी मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। इन उत्पादों में खादी वस्त्रों के साथ खान-पान और पूजा सामग्रियाँ भी शामिल हैं। वहीं मॉल प्रबंधक रमेश चौधरी ने कहा कि खादी मॉल में विभिन्न प्रकार की फिक्स्ड प्राइस वाली साड़ियों की बिक्री अच्छी हो रही है, और ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं खरीदारी के लिए खादी मॉल पहुंच रही हैं। बिहार खादी मॉल द्वारा सभी साड़ियों पर 30% की विशेष छूट दी जा रही है, जो तीज के अवसर को और भी खास बनाती है और ग्राहकों को गुणवत्ता और विविधता के साथ सस्ते दाम पर खरीदारी का एक अच्छा अनुभव देती है।