
बिहार ब्रेकिंग

शराब तस्करों का पीछा करते समय पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के बरहरवा कोठी गांव के समीप एन एच 27 पर महम्मदपुर पुलिस की गाड़ी डीवाईडर से टकरा कर पलट जाने के कारण एक चालक की मौत हो गई। जबकि एक अवर निरीक्षक और दो अन्य चौकीदार घायल हो गए। मृतक चौकीदार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव का धर्मेंद्र कुमार राय है जबकि घटना में अवर निरीक्षक मोहन कुमार निराला और बांसघाट मंसुरिया के चौकीदार बजरंग यादव व एक अन्य मदन राय घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से सड़क से हटा कर आवागमन को बहाल किया।
बताया जा रहा है कि गोपालगंज के महमदपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की शराब तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद एसआई अपनी टीम के साथ शराब तस्करों का पीछा करने लगे और पीछा करते हुए पूर्वी चंपारण के डुमरिया थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए। इसी दौरान तस्कर की गाड़ी से पुलिस की गाड़ी सटने की वजह से पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। पुलिस की गाड़ी पलटने की वजह से चालक की मौत हो गई जबकि एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।